व्यवसायी

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

व्यवसायी ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ व्यवसायिन्]

१. वह जो किसी प्रकार का व्यवसाय करता हो । व्यवसाय करनेवाला ।

२. रोजगार करनेवाला । रोजगारी ।

३. वह जो किसी कार्य का अनुष्ठान करता हो ।

व्यवसायी ^२ वि॰

१. उत्साही । उद्यमी । परिश्रमी ।

२. द्दढ़ संकल्पवाला । धैर्यशाली ।

३. किसी कार्य में संलग्न [को॰] ।