सामग्री पर जाएँ

व्यवसित

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

व्यवसित ^१ वि॰ [सं॰]

१. जिसका अनुष्ठान किया गया हो व्यवसाय किया हुआ ।

२. जो कोई काम करने के लिये तैयार हो । उद्यत । तत्पर ।

३. जो निश्चय किया जा चुका हो । निश्चित ।

५. धैर्यवान् ।

६. ठगा हुआ । वंचित (को॰) ।

७. उत्तरदायित्व लेनेवाला (को॰) ।

व्यवसित ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. निश्चय । निर्धारण ।

२. छल । वंचना [को॰] ।