व्यवस्थित
दिखावट
विशेषण
अच्छी तरह से स्थित होना
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
व्यवस्थित वि॰ [सं॰]
१. जिसमें किसी प्रकार की व्यवस्था या नियम हो । जो ठीक नियम के अनुसार हो । कायदे का । जैसे,—वे सभी काम व्यवस्थित रूप से किया करते हैं ।
२. व्यूहबद्ध (को॰) ।
३. स्थिर (को॰) ।
४. अलग या एक ओर रखा हुआ । (को॰) ।
५. (रस आदि) निकाला हुआ (को॰) ।
६. आधारत । अवलबित (को॰) ।
व्यवस्थित विभाषा संज्ञा स्त्री॰ [सं॰] व्याकरण शास्त्र के अनुसार निश्चित विकल्प [को॰] ।
व्यवस्थित विषय वि॰ [सं॰] सीमित क्षेत्रवाला [को॰] ।