व्याड

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

व्याड ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. साँप ।

२. बाघ । शेर ।

३. इंद्र का एक नाम ।

४. शिकार करनेवाला और उसका मांस खानेवाला कोई पशु । जैसे, चीता, सिंह आदि (को॰) ।

व्याड ^२ वि॰ धूर्त । वंचक ।

२. दुष्ट । खल । निंदा या बुराई करनेवाला ।