व्याम

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

व्याम ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰] लंबाई की एक नाप । विशेष—दोनों हाथों को जहाँ तक हो सके, दोनों बगल में फैलाने पर एक हाथ की उँगलियों के सिरे से दूसरे हाथ की उंगलियों के सिरे तक जितनी दूरी होती है, वह व्याम कहलाती है ।

व्याम पु ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰ व्यायाम] दे॰ 'व्यायाम' । उ॰—व्याम करत पुहमी जो हली । पीठि न लाइ सकै कोउ बली ।—चित्रा॰, पृ, १२३ ।