सामग्री पर जाएँ

व्यामिश्र

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

व्यामिश्र ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰] दो प्रकार के पदार्थों या कार्यों को एक में मिलाने की क्रिया ।

व्यामिश्र ^२ वि॰

१. मिला हुआ । मिश्रित ।

२. विभिन्न प्रकार का ।

३. संदेहास्पद (को॰) ।

४. अस्थिर । पीड़ित । क्षुब्ध (को॰) ।