सामग्री पर जाएँ

व्युत्पन्न

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

व्युत्पन्न वि॰ [सं॰]

१. जिसका संस्कार हो चुका हो । संस्कृत ।

२. जिसका किसी विज्ञान या शास्त्र में अच्छा प्रवेश हो । जो किसी शास्त्र आदि का अच्छा ज्ञाता हो ।

३. उत्पादित । पैचा किया हुआ (को॰) ।

४. अव्युत्पन्न का विपरीतार्थबोधक । जिसकी व्युत्पत्ति की गई हो (को॰) ।

५. जो निरूक्ति या निर्वचन द्बारा निर्मित हो (को॰) ।

६. पूर्ण किया हुआ । संपन्न (को॰) ।