सामग्री पर जाएँ

शंकराभरण

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

शंकराभरण संज्ञा पुं॰ [सं॰ शङ्कराभरण] संपूर्णा जाति का एक प्रकार का राग जो नटनारायण राग का पुत्र माना जाता है । इसके गाने का समय प्रभात है, और किसी किसी के मत से सायंकाल में १६ दंड से दंड तक भी गाया जा सकता है । उ॰—गाऊँ कैसे शंकराभरण, दरसाऊँ कैसे स्वर लक्षण ।—क्वासि, पृ॰ ७३ ।