शंखपलीता

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

शंखपलीता संज्ञा पुं॰ [सं॰ शङ्ख + हिं॰ पलीता] एक प्रकार का रेशेदार खनिज पदार्थ जो ज्वालामुखी पर्वतों से निकलता है । विशेष—इसका रंग सफेद या हरा होता है और इसमें रेशम की सी चमक होती है । इसका विशेष गुण यह है कि यह जल्दी जल्दी जलता नहीं, इसी लिये गैस के भट्ठे बनाने में इसका बहुत उपयोग होता है । आग से न जलनेवाले कपड़े तैयार करने में भी यह काम में लाया जाता है । गरमी ओर बिजली का प्रवेश इसमें बहुत कम होता है; इसी से यह बिजली के तार आदि लपेटने में भी काम आता है । इंजिनो के जोड़ इसी से भरे या बंद दिए जाते हैं । यह कारसिका, स्काँटलैड, कनाडा, इटली आदि देशों में अधिक मिलता है ।