शंखोदरी संज्ञा स्त्री॰ [सं॰] मध्यम आकार का एक प्रकार का बीज जो बागों में शोभा के लिये लगाते हैं । गुलपरी । गुलतुरी । सिद्धेकर । विशेष—इसके पत्तो चकवँड़ के पत्ते के समान होते हैं । पीले और लाल फुलों के भेद से यह वृक्ष दो प्रकार का होता है ।