शंड
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]शंड संज्ञा [सं॰ शण्ड]
१. नपुंसक । हींजड़ा ।
२. वह पुरुष जिसे संतान न होती हो । वंध्या पुरुष ।
३. साँड़ ।
४. उन्मत्त । पागल ।
५. कमालिनी । पद्मिनी ।
६. दही (को॰) ।
७. प्राचीन काल में अंतःपुर का परिचारक जो हींजड़ा होता था (को॰) ।
८. एक देत्य का नाम ।
९. पद्म आदि का समूह वा राशि (को॰) ।