सामग्री पर जाएँ

शंबर

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

शंबर ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ शम्बर]

१. एक दैत्य जो वेद के अनुसार दिवोदास का बड़ा शत्रु था । दिवोदास की रक्षा के लिये इंद्र ने इसे पहाड़ पर से नीचे गिराकर मार डाला था ।

२. एक दैत्य जो रामायण और महाभारत में कामदेव का शत्रु कहा गया है ।

३. प्राचीन काल का एक प्रकार का शस्त्र ।

४. युद्ध । समर । लड़ाई ।

५. एक प्रकार का मृग ।

६. मछली ।

७. एक पर्वत का नाम ।

८. जल । पानी ।

९. चीता नामक पेड़ । चितउर ।

१०. लोध वृक्ष ।

११. अर्जुन वृक्ष ।

१२. ताल वृक्ष ।

१३. साबर हिरन ।

१४. मुश्क जमीं ।

१५. एक जिन देव (को॰) ।

१६. बौद्धों का एक व्रत (को॰) ।

१७. एक प्रकार का व्रत (को॰) ।

१८. मेघ । बादल (को॰) ।

१९. चित्र । तस्वीर (को॰) ।

२०. धन । संपत्ति । (को॰) ।

२१. एक प्रकार के शैव (को॰) । यौ॰—शंबरघ्न, शंबरदारण, शंबररिपु = कामदेव या प्रद्युम्न ।

शंबर ^२ वि॰

१. अति उत्तम । बहुत बढ़िया ।

२. भाग्यवान् ।

३. सुखी ।