सामग्री पर जाएँ

शऊर

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

शऊर संज्ञा पुं॰ [अ॰ शुऊर]

१. किसी चीज की पहचान या जानकारी ।

२. काम करने की योग्यता । ढंग ।

३. बुद्धि । अक्ल ।

४. सभ्यता । तमीज (को॰) । क्रि॰ प्र॰—आना ।—सीखना । मुहा॰—शऊर पकड़ना = ढंग सीखना । अक्ल सीखना । बुद्धिमान् होना ।