शकरपीटन संज्ञा पुं॰ [देशी] एक प्रकार की कँटीली झाड़ी । विशेष—यह हिमालय पर्वत की पथरीली और सुकी, जमीन में कुमायुँ और उसके पश्चिम ओर बोई जाती है । यह थूहर का ही एक भेद है; पर साधारण सेहुँड़ या थूहड़ के वृक्ष से कुछ भिन्न होता है ।