सामग्री पर जाएँ

शकार

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

शकार संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. शकवंशीय व्यक्ति । वह जो शक वंश का हो ।

२. संस्कृत नाटकों की परिभाषा में राजा का वह साला जो नीच जाति का हो । विशेष—नाटक में इस पात्र को बेवकूफ, चंचल, घमंडी, नीच तथा कठोर हृदयवाला दिखलाया जाता है । जैसे,— मृच्छकटिक में संख्यानक ।