शकुंत

विक्षनरी से
शकुंत

हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

शकुंत संज्ञा पुं॰ [सं॰ शकुन्त]

१. पक्षी । चिड़िया । उ॰—जिस पर निज पक्षीं की छाया रक्खी शकुन द्विजवर ने । मृदु कोंपल सी वह मुनिकन्या देखा कणव मुनीश्वर ने ।—शकुं॰, पृ॰ २ ।

२. एक प्रकार का कीड़ा ।

३. विश्वामित्र के लड़ने का नाम ।

४. नीला चाष पक्षी । नीलकंठ (को॰) ।

५. भास नाम का पक्षीविशेष (को॰) ।