सामग्री पर जाएँ

शक्कर

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

शक्कर ^१ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ शर्करा, प्रा॰ सक्कर सक्करा; मि॰ फा॰ शकर (=चीनी)]

१. चीनी ।

२. कच्ची चीनी । खाँड़ ।

शक्कर ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰] बैल । वृष ।