सामग्री पर जाएँ

शतक

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

शतक ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰] [स्त्री॰ शतिका]

१. सौ का समूह ।

२. एक ही तरह की सौ चीजों का संग्रह । जैसे,—नीतिशतक, रहिमन

शतक ।

३. वह जिसमें सौ भाग या अवयव हो ।

४. सौ वर्षों का समूह । शताब्दी ।

५. विष्णु का एक नाम ।

शतक ^२ वि॰ १ सौ । दस का दस गुना ।

२. जिसमें सौ का समावेश हो । सौ की संख्या से संबंद्ध [को॰] ।