शतद्रु संज्ञा स्त्री॰ [सं॰] १. पंजाब की सतलज नाम की नदी । विशेष—यह नदी हिमालय पर्वत के दक्षिण पश्चिमी भाग में बहती हुई व्यास या विपासा से मिलकर मुल्तान के दक्षिण ओऱ सिंधु में मिलती हैं । २. गंगा नदी का एक नाम (को॰) ।