शतरंजी

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

शतरंजी संज्ञा स्त्री॰ [फा॰] वह दरी जो शतरंज का बिसात की तरह कई प्रकार के रंग बिरंगे सुता से बना हो ।

२. शतरंज खेलने की बिसात ।

३. वह राटा जो कइ प्रकार के अनाजों को मिलाकर बनाई गई हो । मिस्सा राटा ।

४. वह जो शतरंज का अच्छा खिलाड़ी हो ।