शरबती

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

शरबती ^१ संज्ञा पुं॰ [हिं॰ शरबत + ई (प्रत्य॰)]

१. एक प्रकार का हल्का पीला रंग जिसमें साधारण लाली भी होती है । यह प्रायः हरसिंगार के फूल और शहाब मिलाकर बनाया जाता है ।

२. एक प्रकार का नगीना जो पीलापन लिए लाल रंग का होता है ।

३. एक प्रकार का नीबू जिसे मीठा नीबू भी करते हैं । ज्वर में लोग प्रायः इसका रस चूसते हैं । चकोत्तरा । मधुक- र्कटी ।

४. एक प्रकार का बढ़िया कपड़ा जो तनजेब से कुछ मोटा और अद्धी से कुछ पतला होता हैं ।

५. एक प्रकार का फालसा जो बड़ा और मीठा होता है ।

शरबती ^२ वि॰

१. रसीला । रसदार । रस भरा हुआ ।

२. हलका गुलाबी ।

शरबती डाँक संज्ञा पुं॰ [हिं॰ शरबती + डाँक] नगीने के नीचे रखने का शरबती रंग का बहुत पतला चाँदी या ताँबे का पत्तर विशेष दे॰ 'डाँक' ।

शरबती नीबू संज्ञा पुं॰ [हिं॰ शरबत + नीबू]

१. चकोतरा ।

२. गलगल ।

३. जँबारी नीबू । मीठा नीबू ।

शरबती फालसा संज्ञा पुं॰ [हिं॰ शरबती + फालसा] एक प्रकार का फालसा जो बड़ा और मीठा होता है ।