शरभ

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

शरभ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. राम को सेना का एक यूथ- पति बंदर । उ॰—ऋषभ शरभ अरु नील गवाक्षहु गँधमादन हू पाँची ।—रघुराज (शब्द॰) ।

२. टिड्डा ।

३. हाथी का बच्चा ।

४. विष्णु ।

५. ऊँट ।

६. एक प्रकार का पक्षी ।

७. आठ पैरोंवाला एक कल्पित मृग । कहते हैं, यह सिंह से भी अधिक बलवान् होता है ।

८. एक वृत्त का नाम जिसके प्रत्येक चरण में ४ नगण और १ सगण होता है । इसे 'शशिकला' और 'पणिगुण' भी कहते हैं ।

९. दोहे का एक भेद जिसमें बीस गुरु और आठ लघु मात्राएँ होती हैं

१०. शेर । सिंह ।

११. दनुज के एक पुत्र का नाम ।

१२. महाभारत के अनुसार एक नाग का नाम ।