सामग्री पर जाएँ

शरवणी

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

शरवणी † संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ श्रवण + ई] कान में पहनी जानेवाली छोटे छोटे दानों की माला । उ॰—माला ताहि गले महँ दीन्हा । श्रवण शरवणी बाँधन लीन्हा ।—कबीर सा॰, पृ॰ २७० ।