शराब
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]शराब संज्ञा स्त्री॰ [अ॰]
१. मदिरा । सुरा । वारुणी । मद्य । दारू । विशेष दे॰ 'मदिरा' । क्रि॰ प्र॰—खींचना । —ढालना । —पिलाना ।—पीना । मुहा॰—शराब का दौर चलना=मदिरा पीने का क्रम चालू रहना । शराब पीते जाना ।
२. हकीमों की परिभाषा में, शरबत । जैसे—शराब बनफशा ।
शराब ख्वारी संज्ञा स्त्री॰ [अ॰ शराब + फ़ा॰ ख्वारी] शराब पीने की लत [को॰] ।