सामग्री पर जाएँ

शरीक

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

शरीक ^१ वि॰ [अ॰] शामिल । संमिलित । मिला हुआ ।

शरीक ^२ संज्ञा पुं॰

१. वह जो किसी बात में साथ रहता हो । साथी ।

२. साझी । हिस्सेदार । पट्टीदार ।

३. सहायक । मददगार ।

४. रिश्तेदार । संबंधी । (पश्चिम) । यौ॰—शरीके जलसा=सभा में उपस्थित लोग । शरीके राय= सहमत । शरीके हाल सुख दुःख का साथी ।