शरीफ
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]शरीफ ^१ संज्ञा पुं॰ [अ॰ शरीफ़]
१. ऊँचे घराने का व्यक्ति । कुलीन मनुष्य ।
२. सभ्य पुरुष । भला मानुस । भला आदमी ।
३. मक्के के प्रधान अधिकारी की उपाधी ।
शरीफ ^२ वि॰
१. पाक । पवित्र जैसे,—मिजाज शरीफ । कुरान शरीफ ।
२. भला । नेक (को॰) ।
३. शिष्ट । सभ्य (को॰) ।
४. प्रतिष्ठित । संमानित (को॰) । यौ॰—शरीफजादा=कुलीन व्यक्ति । शिष्ट एवं कुलीन परिवार का । शरीफजादी=कुलान महिला । ऊँचे खानदान की स्त्री ।
शरीफ ^३ संज्ञा पुं॰ [अ॰ शेरिफ] ब्रिटिश शासनकाल में कलकत्ते, बंबई और मद्रास में सरकार की ओर से नियुक्त किए जानेवाले एक प्रकार के अवैतनिक अधिकारी । विशेष—प्रायः नगर के बड़े बड़े रईस और प्रतिष्ठित व्यक्ति कुछ निश्चित समय के लिये 'शराफ' बनाए जाते हैं । इनके सुपुर्द शांतिरक्षा तथा इसी प्रकार के और कुछ काम होते हैं । यूरोप और अमेरिका आदि में भी इस प्रकार के अधिकारी नियुक्त किए जाते हैं जिन्हें कुछ शासन संबंधी कार्य भी सौंपे जाते हैं । इनके अधिकार प्रायः मजिस्ट्रेटों से कुछ मिलते जुलते होते हैं ।