शस्त्रीकरण संज्ञा पुं॰ [सं॰] सैनिकों को विविध शस्त्रास्त्रों से सज्जित करना । युद्ध वा शांति के नाम पर सेना और युद्ध सामग्री की प्रवृद्धि । उ॰—आज के शस्त्रीकरण में वे भी धीमे धीमे लोप हो रही हैं ।—अखबार ।