शहमात

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

शहमात संज्ञा स्त्री॰ [फ़ा॰]

१. शतरंज के खेल में एक प्रकार की मात । विशेष—इसमें बादशाह को केवल शह या किश्त देकर इस प्रकार मात किया जाता है कि बादशाह के चलने के लिये और कोई घर ही नहीं रह जाता । उ॰—राजा चहे बुर्दभा, शाह चहै शहमात ।—जायसी ।

२. निरूत्तर या चुप कर देनेवाली बात ।