शहाना
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]शहाना ^१ संज्ञा पुं॰ [देश॰ या फ़ा॰ शाह] संपूर्ण जाति का एक राग जिसमें सब शुद्ध स्वर लगते हैं । विशेष—यह राग फरोदस्त और कान्हड़ा को मिलाकर बनाया गया है और इसका व्यवहार प्रायः उत्सवों तथा धर्म् संबंधी कार्यों में होता है । शास्त्र के अनुसार यह मालकोश राग की रागिनी है । इसके गाने का समय ११ दंड से १५ दंड तक है ।
शहाना ^२ वि॰ [फ़ा॰ शहानड्] शाहों या बादशाहों का सा । राजाओं के योग्य । शाही । राजसी ।
२. बहतु बढ़िया । उत्तम ।
शहाना ^३ संज्ञा पुं॰ वह जोड़ा जो विवाह के समय दूल्हे को पहनाया जाता है । यौ॰—शहाना जोडा़ = (१) लाल रंग का पहनावा या पोशाक । (२) दूल्हे का जोड़ा जामा जो लाल रंग का होता है । शहाना वक्त = सायंकाल । सुहावना समय । शहाती चूड़ी = विवाह के समय दुलहन के हाथ को लाल रंग की चूड़ियाँ । शहानी मेहँदी = गहरे लाल रंग की मेहँदी । विवाह के अवसर पर दुलहन के हाथों में लगाई मेहँदी ।
शहाना कान्हड़ा संज्ञा पुं॰ [हिं॰ शहाना + कान्हड़ा] संपूर्ण जाति का एक प्रकार का कान्हड़ा राग जिसमें सब शुद्ध स्वर लगते हैं ।