शहीदी वि॰ [फ़ा॰] १. जो शहीद होने को तैयार हो । रक्त (वर्ण) । लाल । यौ॰—शहीदी जत्था = शहीद होने को तैयार लोगों का समूह । शहीदी तरबूज = एक प्रकार का गहरा लाल तरबूज । उ॰— तुम आप जाओ और एक अच्छा सा शहीदो तरबूज देख कर लाओ ।—कविता कौ॰, भा॰ ४, पृ॰ २६१ ।