सामग्री पर जाएँ

शाकुन

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

शाकुन ^१ वि॰ [सं॰]

१. पक्षी संबंधी । चिड़ियों का ।

२. शुभाशुभ लक्षण संबंधी । सगुनवाला ।

शाकुन ^२ संज्ञा पुं॰

१. चिड़िया पकड़नेवाला । बहेलिया ।

२. यात्रा आदि में कुछ विशेष पक्षियों, जंतुओं या और पदार्थों के मिलने से शुभाशुभ का निर्णय । शकुन । सगुन ।

३. शुभाशुभ निर्णय या सगुन विचार करनेवाला शकुनज्ञ (को॰) ।