शामित्र

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

शामित्र ^१ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]

१. यज्ञ में मांस पकाने के निमित्त प्रज्वलित की हुई अग्नि ।

२. वह स्थान जहाँ ऐसी अग्नि प्रज्वलित की जाय ।

३. यज्ञ ।

४. यज्ञपात्र ।

५. यज्ञ के लिये पशूओं की हत्या ।

६. वधस्थान । बलि करने की जगह (को॰) ।

७. बलि के निमित्त युपकाष्ठ में पशुबंधन (को॰) ।

८. धातक प्रहार या चोट (को॰) ।

शामित्र ^२ वि॰ यज्ञबलि करनेवाले से संबद्ध [को॰] ।