सामग्री पर जाएँ

शामिल

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

शामिल वि॰ [फ़ा॰]

१. जो साथ में हो । मिला हुआ । समिलित । जैसे,—(क) ये कागज मिसिल में शामिल कर दो । (ख) अब तो तुम भी उन्हीं लोगों में शामिल हो गए ।

२. भागीदार । साझी (को॰) ।

३. मददगार । सहकारी (को॰) ।

४. एकत्र । इकट्ठा (को॰) । यौ॰—शामिल हाल ।

शामिल हाल वि॰ [अ॰ शामिल + हाल] जो दुःख सुख आदि सब अवस्थाओं में साथ रहे । साथी । शरीक ।