सामग्री पर जाएँ

शार्क

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

शार्क ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. चीनी । शर्करा ।

२. एक प्राचीन गोत्र- प्रवर्तक ऋषि का नाम ।

शार्क ^२ संज्ञा पुं॰ [अं॰] एक विशालकाय मछली । विशेष—यह शिकारी मछली है जो समुद्रों में रहती है । इसका शिकार करना बहुत खतरनाक होता है । यह समुद्री जीवों को खाती है । कभी कभी छोटी मोटी नावों को उलट देती है । इसके शरीर का तेल दवा के काम आता है ।