शाल्व

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

शाल्व संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. शौभ राज्य के एक राजा का नाम । विशेष—महाभारत में लिखा है कि काशिराज की कन्याओं के हरणा के समय भीष्म के साथ इनका युद्ध हुआ था जिसमें ये हार गए थे । काशिराज की कन्या अंबा इन्हीं से विवाह करना चाहती थी, इसीलिये भीष्म ने अंबा को इनके पास भेज दिया पर इन्होंने अँबा को ग्रहण नहीं किया । ये शिशुपाल के बड़े मित्र थे । जब श्रीकृष्ण ने शिशुपाल को मार डाला, तब इन्होंने श्रीकृष्ण की हत्या करने के लिये द्वारका पर घेरा डाला था । इसी अवसर पर ये श्रीकृष्ण द्वार युद्ध में मारे गए थे ।

२. एक प्राचीन देश का नाम ।