सामग्री पर जाएँ

शाव

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

शाव ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. बच्चा, विशेषतः पशुओं आदि का बच्चा ।

२. मृतक । मुरदा ।

३. भूरा रंग ।

४. सूतक जो किसी के मर जाने पर उसके संबंधियों को लगता है ।

५. मरघट । श्मशान ।

शाव ^२ वि॰

१. शवसंबंधी । शव का ।

२. भूरे रंग का (को॰) ।

३. मरा हुआ । मुरदा (को॰) ।