शास्त्री

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

शास्त्री ^१ वि॰ [सं॰ शास्त्रिन्] [वि॰ स्त्री॰ शास्त्रिणी]

१. शास्त्र का जाननेवाला शास्त्रज्ञ । शास्त्रविद् ।

शास्त्री ^२ संज्ञा पुं॰

१. वह जो शास्त्रों आदि का अच्छा ज्ञाता हो । शास्त्रज्ञ ।

२. वह जो धर्मशास्त्र का ज्ञाता हो ।

३. एक उपाधि जो कुछ विद्यालयों आदि में, इसी नाम की परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर प्राप्त होती है ।

४. वह जो धार्मिक सिक्षा देता हो (को॰) ।