शाह

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

शाह ^१ संज्ञा पुं॰ [फ़ा॰]

१. बहुत बड़ा राजा या महाराज । बादशाह । (अन्य अर्थ के लिये दे॰ 'बादशाह') ।

२. मुसलमान फकीरों की उपाधि ।

शाह ^२ वि॰ बड़ा । भारी । महान् । जैसे,—शाहशह । विशेष—इस अर्थ में इस शब्द का प्रयोग केवल यौगिक शब्द बनाने में उनके आदि में होता है ।