शिकायत
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]शिकायत संज्ञा स्त्री॰ [अ॰]
१. बुराई करना । गिला । शिकवा । चुगली ।
२. किसी भूल, त्रुटि, दोष आदि की बात जो मन में हो ।—जैसे,—उनसे अब मुझे कोई शिकायत नहीं है ।
३. उपालंभ । उलाहना ।
४. किसी के गलत काम की उसके अधिकारी को सूचना । क्रि॰ प्र॰—करना ।—होना ।
५. शारीरिक अस्वस्थता । रोग । बीमारी । जैसे,—उसे द्स्त की शिकायत है । मुहा॰—शिकायत रफा करना = रोग दूर करना । माँदगी हराना ।