सामग्री पर जाएँ

शिप्रा

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

शिप्रा संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]

१. मध्यप्रदेश की एक नदी का नाम जिसके किनारे उज्जैन (प्राचीन नाम उज्जयिनी) स्थित है । यह हिमालय के 'शिप्र' सरोवर से निकली है । उ॰—आर्य, आपकी वीरता की लेखमाला शिप्रा और सिंधु की लोल लहरियों से लिखी जाती है ।—स्कंद॰, पृ॰ ३ ।

२. टोप । शिरस्त्राण (को॰) ।