सामग्री पर जाएँ

शिल्पी

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

शिल्पी ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰शिल्पिन्]

१. शिल्पकार । कारीगर ।

२. राज । थवई ।

३. चितेरा । चित्रकार ।

४. नखी नामक गंध- द्रव्य ।

५. वह जो किसी भी कला में प्रवीण हो (को॰) ।

शिल्पी ^२ वि॰

१. ललितकला या यांत्रिक कला संबंधी [को॰] ।