शिवाजी
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]शिवाजी संज्ञा पुं॰ [हिं॰] महाराष्ट्र राज्य के संस्थापक तथा भारत को विदेशी दासता से मुक्त करने के लिये आजीवन मुगल साम्राज्य से लड़नेवाले एक महान् योद्धा । 'छत्रपति' इनकी उपाधि थी । इसके पिता का नाम शाहजी भोसला और माता का नाम जीजा बाई था । इनका जन्म सन्१६२७में और मृत्यु सन्१६८०ई॰ में हुई थी ।