सामग्री पर जाएँ

शिशुक

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

शिशुक संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. शिशुमार या सूँस नामक जलजंतु ।

२. शिशु । बच्चा । बालक ।

३. एक प्रकार का वृक्ष ।

४. सूँस के आकार का एक मत्स्य (को॰) ।

५. पशुशावक (को॰) ।

६. सुश्रुत के अनुसार एक प्रकार का साँप ।