शिशुक संज्ञा पुं॰ [सं॰] १. शिशुमार या सूँस नामक जलजंतु । २. शिशु । बच्चा । बालक । ३. एक प्रकार का वृक्ष । ४. सूँस के आकार का एक मत्स्य (को॰) । ५. पशुशावक (को॰) । ६. सुश्रुत के अनुसार एक प्रकार का साँप ।