शिशुपालवध

विक्षनरी से

हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

शिशुपालवध संज्ञा पुं॰ [सं॰] महाकवि माघ कृत एक प्राचीन संस्कृत महाकाव्य जिसमें श्रीकृष्ण द्वारा शिशुपाल के मारे जाने की कथा वर्णित है । उ॰—आनंद की साधनावस्था या प्रयत्नपक्ष को लेकर चलनेवाला काव्यों के उदाहरण हैं—रामायण, महाभारत, रघुवंश और शिशुपालवध (महाकाव्य) ।— रस॰, पृ॰५८ ।