सामग्री पर जाएँ

शिस्त

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

शिस्त संज्ञा स्त्री॰ [फ़ा॰]

१. मछली पकड़ने का काँटा ।

२. निशाना । लक्ष्य । मुहा—शिस्त बाँधना = ताक लगाना । निशाना बाँधना ।

३. दूरबीन की तरह का एक प्रकार का यंत्र जिससे जमीन नापने के समय सीध आदि देखी जाती है ।

४. अँगूठा ।

५. दे॰ 'अंगुलित्राण' (को॰) । दे॰ 'अंगुश्ताना' (को॰) ।