सामग्री पर जाएँ

शीरी

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

शीरी ^१ वि॰ [फ़ा॰]

१. मीठा । मधुर ।

२. प्रिय । प्यारा ।

शीरी ^२ संज्ञा स्त्री॰ फरहाद की प्रेयसी एक रमणी । (शीरीं फरहाद की प्रेमकथा बहुत ही प्रसिद्ध है ।)

शीरी संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. कुश । कुशा । हरिदर्भ ।

२. मूँज ।

३. कलिहारी । लांगली ।