सामग्री पर जाएँ

शीर्षण्य

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

शीर्षण्य ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. टोप । कूँड़ ।

२. सुलझे हुए साफ बाल ।

३. सिर पर बाँधी जानेवाली कोई वस्तु (को॰) ।

४. सिर पर लपेटने की रज्जु (को॰) ।

५. चारपाई का सिरहाना ।

शीर्षण्य ^२ वि॰ शीर्षाकित । श्रेष्ठ [को॰] ।