शील

विक्षनरी से

हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

शील ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. चाल व्यवहार । आचारण । वृत्ति । चरित्र ।

२. स्वभाव । प्रवृत्ति । आदत । मिजाज ।

३. अच्छा चाल- चलन । उत्तम आचरण । सद्वृत्ति । उ॰—'भाव' ही कर्म के मूल प्रवर्तक और शील के संस्थापक हैं ।—रस॰, पृ॰ १६१ । विशेष—बौद्ध शास्त्रों में दस शील कहे गए हैं—हिंसा, स्त्येन, व्यभिचार, मिथ्याभाषण, प्रमाद, अपराह्न भोजन, नृत्य गीतादि, मालागंधादि, उच्चासन शय्या और द्रव्यसंग्रह इन सब का त्याग । कहीं कहीं पंचशील ही कहे गए हैं । यह शील छह् या दस पारमिताओं में से एक है और तीन प्रकार का कहा गया है— संभार, कुशालसंग्राह और सत्वार्थ क्रिया ।

४. उत्तम स्वभाव । अच्छी प्रकृति । अच्छा मिजाज ।

५. दूसरे का जी न दुखे, यह भाव । कोमल हृदय ।

६. सौंदर्य । सुंदरता । सौभ्यता (को॰) ।

७. संकोच का स्वभाव । मुरौवत । मुहा॰—शील तोड़ना = दूसरे के जी दुखने न दुखने का ध्यान न रखना । मुरौवत न रखना । आँखों में शील न होना = दे॰ 'आँख' के मुहा॰ ।

८. अजगर ।

शील ^२ वि॰ प्रवृत्त । तत्पर । प्रवृत्तिवाला । स्वभावयुक्त । जैसे—दान- शील, पुण्यशील ।