शीश
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]शीश पु † ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ शीर्ष] दे॰ 'शीर्ष' । यौ॰—शीशफूल ।
शीश ^२ संज्ञा पुं॰ [फ़ा॰ शीशह्] शीशा । काँच । (प्रायः समास में प्रयुक्त) । जैसे,—शीश-ए-दिल, शीश महल [को॰] । यौ॰—शीश-ए-दिल = कोमल हृदय । नाजुक दिल । शीशगर = काँच के सामान बनानेवाला । शीशबाज = धूर्त । मक्कार । शीशमहल । शीश-ए साअत, शीश-ए-साआ = बालू की घड़ी ।