शीशम
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]शीशम संज्ञा पुं॰ [फ़ा॰] एक प्रकार का पेड़ जिसका तना भारी, सुंदर और मजबूत होता है । विशेष—यह पेड़ बहुत ऊँचा और सीधा होता है । इसकी पत्तियाँ छोटी और गोल होती हैं । लकड़ी लाल रंग की होती है और मजबूती तथा सुंदरता के लिये प्रसिद्ध है । इससे पलंग, कुरसी, मेज आदि सजावट के सामान बढ़िया बनते हैं ।